मेरी एक चीख पर, त्योरी जिनकी चढ़ जाती है,
मेरे एक आसूं से पहले, आँखें जिनकी नम हो जाती है…
मुझे हर बार गिरने से जो बचाते है
गलत राह पर जाने से, जो हर बार चीख के वापिस ले आते है…
झूठ बोलने पर जिन्होंने टोका है,
अपनी बातें बोलने के लिए जिन्होंने हमेशा दिया मौका है…
उलझने आने पर जिन्होंने सही राह दिखलाई है,
दूसरों की मदद करने की सीख जिन्होंने सिखाई है…
मेरे भविष्य का सुनहरा सपना जिसने देखा है,
हर छेत्र में आगे रहना उन्ही के कर्मो का लेखा है…
खुद बिना खाए जिसने पहले मुझे खिलाया है,
खुद से ज़्यादा प्यार जिसने मुझपे लुटाया है…
वो मेरे माँ बाप के रूप में भगवान के अवतार नही, वो खुद खुदा हैं जो मेरे साथ रहते हैं…
जिनकी हर याद में बस मैं हूँ, जिनकी दुआओं में बस मेरा नाम हैं..
जिनकी सुबह मेरी हँसी से और उनकी हँसी से मेरी शाम है…
माँ - बाबा हैं या खुदा पता नहीं, मेरे लिए मेरा जहां हैं…
#लिव… #लव... #प्रोस्पर…
~ अभिषेक बोस ...

